Surprise Me!

दांतों में लगा है कीड़ा तो तुरंत करें ये 1 घरेलू उपाय | Home Remedies for Teeth Cavity | Boldsky

2021-07-28 269 Dailymotion

दांतों में कीड़ा लगने की समस्या आजकल काफी आम होती जा रही है। इसका कारण कहीं ना कहीं गलत आदतें व खानपान है। दरअसल, जंक फूड्स का अधिक सेवन, रात को ब्रश ना करना जैसी आदतें, दांतों में बैक्टीरिया की संख्या बढ़ा देती है, जिससे कैविटी, कीड़ा लगने जैसी समस्याएं जन्म ले लेती हैं। दांतों में लगा कीड़ा ना सिर्फ देखने में भद्दा लगता है बल्कि इससे असहनीय दर्द भी होता है। कुछ लोगों को तो इसके कारण दांत निकलवाने की नौबत भी आ जाती है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खा इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं।

#TeethCavity #ToothAche